डॉक्टर बन लोगों की सेवा करना है करीब-करीब हर नौजवान का सपना है, उसमें भी एम्स से पढ़ाई कर डॉक्टर बनना 'सोने पर सुहागा' होने जैसा है।
Image Source : Freepik एम्स में एडमिशन के लिए नीट के छात्र काफी मेहनत करते हैं क्योंकि इसकी कटऑफ काफी ऊपर जाती है।
Image Source : File इसके लिए कुछ छात्र दिन-रात मेहनत करते हैं, पर उन्हें सफलता नहीं मिल पाती है।
Image Source : Social Media ऐसे में तैयारी के दौरान छात्रों को ये ध्यान में रखना चाहिए कि AIIMS में एडमिशन के लिए नीट में कितने नंबर लाने चाहिए?
Image Source : Social Media बता दें कि नीट का एग्जाम काफी कठिन होता है, इसके पास करने हर किसी के बस की बात नहीं है।
Image Source : Freepik NEET एग्जाम के लिए लाखों छात्र अपना घर छोड़ कोटा, लखनऊ, दिल्ली आदि जगहों पर जाते हैं।
Image Source : File एम्स नीट 2024 एडमिशन के लिए छात्रों को एनईईटी 2024 (NEET 2024) में न्यूनतम कटऑफ स्कोर सुरक्षित करना होगा।
Image Source : Social Media एक्सपर्ट के मुताबिक, एम्स में एडमिशन के लिए छात्रों को नीट के एग्जाम में 720 में से 620 से ज्यादा नंबर लाना होगा। यदि आपका नीट एग्जाम में 620 से ज़्यादा नंबर आता है तब आप एम्स जैसा बड़ा कॉलेज मिल सकता है।
Image Source : Freepik Next : आखिर लाल पेन का ही इस्तेमाल क्यों करते हैं शिक्षक? जानें