12वीं के बाद मेडिकल फील्ड में अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने की सोच रखने वाले हर छात्र का सपना एक डॉक्टर बनने का होता है।
Image Source : Pexelsडॉक्टर बनने के लिए विभिन्न कोर्सेज में से किसी एक में पढ़ाई पूरी करनी होती है।
Image Source : PexelsMBBS, BDS, आदि कोर्सों में एडमिशन लेने के लिए NEET क्वालिफाई करना पड़ता है, जिसके बाद ही आपको किसी कोर्स में दाखिला मिलता।
Image Source : Pexelsलेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में सरकारी मेडिकल कॉलेज कितने हैं।
Image Source : Pexelsतो चलिए आइए जानते हैं इस जवाब को
Image Source : Pexelsसबसे पहले आपको बता दें कि देश में कुल 783 मेडिकल कॉलेज हैं(NMC वेबसाइट के अनुसार)।
Image Source : PexelsNMC की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद डेटा के मुताबिक भारत में कुल 452 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं।
Image Source : PexelsNext : देश में कुल कितने मेडिकल कॉलेज हैं और कितनी एमबीबीएस सीट?