NEET UG परीक्षा की आंसर-की जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, जो कि शेड्यूल के मुताबिक 14 जून को आना है।
Image Source : Pexels NEET UG रिजल्ट घोषित होने के बाद विभिन्न मेडिकल कोर्सों में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रोसेस शुरू हो जाएगा।
Image Source : Pexels ऐसे में कई छात्र-छात्राओं के मन में सीटों को लेकर प्रश्न रहते ही हैं कि कहां कितनी सरकारी सीटें और कितने सरकारी कॉलेज हैं।
Image Source : Pexels ऐसे ही राजस्थान के छात्रों के मन में भी ये सवाल होगा ही कि आखिर यहां MBBS के लिए कुल कितने सराकरी कॉलेज और कितनी सरकारी सीटें हैं।
Image Source : Pexels तो आइए चलिए जानते हैं इस सवाल के जवाब को
Image Source : Pexels राजस्थान में MBBS के लिए कुल 26 सराकारी मेडिकल कॉलेज हैं जिनमें MBBS के लिए 3955 सरकारी सीटें हैं।
Image Source : Pexels वहीं राजस्थान में MBBS के लिए सरकारी व निजी कुल 35 मेडिकल कॉलेज हैं जिनमें 5605 सीटें हैं।
Image Source : Pexels Next : NEET 2024: MBBS के लिए कुल कितनी हैं सरकारी सीटें?