हम 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं।
Image Source : Fileहमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था, लॉर्ड माउंटबेटन अंतिम वायसराय थे।
Image Source : Fileलेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे अलावा भी कुछ देश हैं जो अपना स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को ही मनाते हैं।
Image Source : Fileऐसे में आइए इन देशों के बारे में हम आपको बताते हैं....
Image Source : Fileलिकटेंस्टाइन (Liechtenstein) देश- यह एक छोटा और अमीर देश है। यह 15 अगस्त 1940 को जर्मनी की गुलामी से आजाद हुआ था।
Image Source : Social mediaनार्थ कोरिया-यह देश भी जापान की गुलामी से 15 अगस्त 1945 को आजाद हुआ और साल 1948 में साउथ कोरिया से अलग हुआ था।
Image Source : Social mediaसाउथ कोरिया- यह देश भी 15 अगस्त 1945 को जापान की गुलामी से मुक्त हुआ था।
Image Source : Social Mediaडेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो- यह देश फ्रांस की गुलामी से 15 अगस्त 1960 को आजाद हुआ।
Image Source : Social mediaबहरीन- यह देश भी ब्रिटिश के कब्जे में था। इसे 15 अगस्त 1971 को गुलामी से आजादी हासिल हुई थी।
Image Source : Social MediaNext : इस बार 77वां स्वतंत्रता दिवस है या 78वां, जानें यहां