इंसान के सुनने की भी एक लिमिट है, अगर उससे ज्यादा तेज साउंड आप सुनते हैं तो आप बहरे भी हो सकते हैं।
Image Source : Pexels रिपोर्ट्स के मुताबिक इंसान की हियारिंग लिमिट 0 dB to 120-130 dB है।
Image Source : Pexels अगर हम Hertz(Hz) में बात करें तो ये लिमिट 20Hz- 20000 Hz है।
Image Source : Pexels एक रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश लोग उच्चतम स्वर वाली आवाज 15,000 से 17,000hz के बीच सुन सकते हैं।
Image Source : Pexels रिपोर्ट के मुताबिक 20 से 20,000 हर्ट्ज को सामान्य मानव श्रवण आवृत्ति रेंज माना जाता है।
Image Source : Pexels लेकिन ये हर किसी के लिए समान नहीं है - इंसान के सुनने की लिमिट उम्र, तेज़ आवाज़ के निरंतर संपर्क या अन्य श्रवण हानि जोखिम कारकों के आधार पर बदल सकती है।
Image Source : Pexels रिपोर्ट के अनुसार जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है हाई फ्रिक्वेंसी आवाज को सुनने की लिमिट कम हो जाती है।
Image Source : Pexels ध्वनि वह ऊर्जा है जो वेव्स में ट्रेवल करती है, इन तरंगों को दो तरीकों से मापा जाता है: आवृत्ति (hertz) और आयाम (dB)
Image Source : Pexels Next : बोर्ड एग्जाम में अपनाएं ये 8 टिप्स, होगी छप्परफाड़ नंबरों की बरसात