टीवी शो 'अनुपमा' में अपने दमदार किरदार से रुपाली गांगुली ने एक अलग मुकाम हासिल किया है।
Image Source : Facebookअपनी दमदार एक्टिंग के बल पर पर्दे की जिंदगी में एक शानदार मुकाम हासिल करने वाली रुपाली गांगुली ने अब राजनीति में भी कदम रख दिया है।
Image Source : Facebookरुपाली गांगुली ने भारतीय जनती पार्टी को ज्वाइन की, इसके बाद वे काफी ज्यादा चर्ची में आ गई हैं। यूं तो वो हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं लेकिन उनका पॉलिटिक्स में उतरना एक अलग ही चर्चा का विषय बन गया है।
Image Source : Facebookऐसे में रुपाली गांगुली कितनी पढ़ी लिखी हैं, ये सवाल लाजमी है और बहुत लोगों के जहन मे भी आया होगा।
Image Source : Facebookतो आइए चलिए जानते हैं कि असल जिंदगी में रुपाली गांगुली कितनी पढ़ी लिखी हैं।
Image Source : Facebookमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रुपाली गांगुली के पास होटल मैनेजमेंट की डिग्री है।
Image Source : Facebookरिपोर्ट्स के मुताबिक इसके अलावा उन्होंने अपने कॉलेज टाइम पर थियेटर भी कर रखा है।
Image Source : Facebookरुपाली गांगुली ने अपने बचपन में ही साहेब फिल्म से अभिनय की शुरूआत कर दी थी।
Image Source : FacebookNext : भारत में आखिर कौन बनाता है EVM?