पायलट को कैसे पता चलता है कि कौन-सी जगह है? जानें टेक्नोलॉजी का नाम

पायलट को कैसे पता चलता है कि कौन-सी जगह है? जानें टेक्नोलॉजी का नाम

Image Source : Freepik

फ्लाइट का नाम सुनते ही आपको बचपन जरूर याद आता होगा।

Image Source : Freepik

जब कभी फ्लाइट आसमान से गुजरती थी तो बच्चे उसे देखने के लिए दौड़ पड़ती थे।

Image Source : Freepik

अब हो सकता है अब आप फ्लाइट में बैठ कर अपना सपना पूरा कर रहे हों

Image Source : freepik

पर क्या आपने सोचा कि पायलट को कैसे पता चलता है कि कौन-सी जगह है? जहां उसे उतरना है।

Image Source : Freepik

बता दें कि पायलट को ATC यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोल पायलट को निर्देश देता है कि किस दिशा में जाना है, कहां जाना आदि

Image Source : freepik

पायलट में ये जानकारी रेडियो और रडार के जरिए रूट की जानकारी दी जाती है।

Image Source : Freepik

बता दें कि फ्लाइट के पायलट को निर्देश देने के लिए हॉरिजेंटल सिचुएशन इंडिकेटर का इस्तेमाल किया जाता है, इसी पर देख पायलट अपना रूट चुनता है।

Image Source : Freepik

Next : ये हैं दुनिया के सबसे छोटे बॉर्डर