दुनिया में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे मीठा खाना न पसंद हो।
Image Source : indiatv भारत में वो भी उत्तर भारत की बात करें तो लगभग हर घर में इमरती पसंदीदा मिठाई मानी जाती है।
Image Source : indiatv अब सवाल है कि इमरती का इजाद कब हुआ और कैसे हुआ? इस सवाल का जवाब आज हम आपको देंगे।
Image Source : Indiatv जानकारी के मुताबिक, इमरती का इजाद सिर्फ बोरियत को खत्म करने के लिए किया गया था।
Image Source : Indiatv कहा जाता है कि मुगल बादशाह के बेटे सलीम के लिए पहली बार इमरती बनाई गई थी।
Image Source : Indiatv दरअसल, सलीम मीठी खाने के बेहद शौकीन थेस, इसी कारण उनको खाने के बाद अल-अलग तरह की मिठाई दी जाती थीं।
Image Source : Indiatv रोजाना एक जैसे ही मिठाई खाकर सलीम उनसे बोर हो चुके थे। सलीम की बोरियत को समाप्त करने के लिए इमरती का इजाद हुआ था।
Image Source : indiatv Next : क्या है Indian Railway की विकल्प स्कीम