कहा जाता है कि इतिहास का सबसे डरपोक शासक बाबर का बेटा हुमांयू था।
Image Source : Social Media हुमांयू की शासन काल 1508 से 1556 तक चला था।
Image Source : Social Media इतिहासकारों की मानें तो शेरशाह सूरी का नाम सुनते ही हुमांयू चौसा के मैदान से भाग खड़ा हुआ था। साथ ही अपनी सेना को वापस आगरा बुला लिया था।
Image Source : Social Media इतना ही नहीं, कन्नौज की लड़ाई में भी बिना लड़े ही डर के मारे मैदान छोड़ दिया।
Image Source : Social Media हुमायूँ ने मुगल प्रदेशों को शेर शाह सूरी से खो दिया, लेकिन 15 साल बाद सफाविद की सहायता से उन्हें फिर से हासिल कर लिया।
Image Source : Social media 1555 ईस्वी में दोबारा शासक बनने के बाद भी हुंमायू अफगानी लड़ाकों से खौफ खाता था।
Image Source : Social Media यहां तक की हुमांयू अपने अधिकार क्षेत्रों पर कब्जे से कर (टैक्स) लेने भी नहीं जाता था।
Image Source : Social Media Next : औरंगजेब नहीं ये है इतिहास का सबसे क्रूर राजा, करोड़ों लोगों को उतारा था मौत के घाट