आजकल कुछ भी जानना हो तो लोग गूगल करते हैं और उसका जवाब ढूंढ़ते हैं।
Image Source : Social mediaगूगल पर रोजाना अनगिनत लोग अपने-अपने सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं।
Image Source : Fileगूगल बस कुछ चीजों को छोड़ बाकी सभी के जवाब दे देता है।
Image Source : Social mediaबता दें कि गूगल हर देश के कानून का पालन करता है और इसके लिए उसकी लीगल टीम होती है।
Image Source : Social mediaगूगल कुछ चीजों को लेकर बेहद संवेदनशील है। इसके लिए उसने कुछ कठोर नियम भी बना रखे हैं।
Image Source : Social mediaआइए जानते हैं ऐसी कौन-से चीजें या शब्द आप गूगल करेगें तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है।
Image Source : pixelsअगर आप गूगल पर चाइल्ड पोर्न, डार्क वेब पोर्टल, बम बनाना और उससे जुड़ी अन्य बातें, क्रैक सॉफ्टवेयर, स्क्रिप्ट, इत्यादि ढूंढ़ते है तो आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Image Source : social mediaगूगल पर आतंकी संगठनों के बारे में - जैसे कि कैसे जॉइन करें आदि, गर्भपात के तरीके और इल्लिगल कॉपीराइट मैटेरियल डाउनलोडिंग वेबसाइट से मूवी, गाना, इत्यादि ये भी कानूनी जुर्म है।
Image Source : Social mediaइसके लिए गूगल आपको पहले वार्निंग देगा, फिर भी नहीं माने तो आपके देश की पुलिस को सूचित करेगा जिसके बाद आपको जेल भी हो सकती है।
Image Source : PixelsNext : देश का इकलौता जिला जिसके 4 राज्यों से लगते हैं बॉर्डर