DSP की सैलरी कितनी होती है?

DSP की सैलरी कितनी होती है?

Image Source : Social media

किसी भी जिले में DSP पद अहम होता है।

Image Source : Social Media

डीएसपी का पॉवर असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) के समान होता है।

Image Source : Social Media

अक्सर देखा गया है कि पुलिस इंस्पेक्टर को DSP के रूप में प्रमोट किया जाता है।

Image Source : Social Media

राज्य सरकार के कानूनों के अनुसार, कुछ सालों की सेवा के बाद उन्हें IPS में प्रमोट किया जा सकता है।

Image Source : File

डीएसपी के काम में अपने जूनियरों के काम और रिपोर्ट की चेक करना और SP के तहत काम करना और क्षेत्र के लोगों के बीच अच्छा सामंजस्य बनाना आता है।

Image Source : FB

पुलिस बलों को सीधे DSP लेवल पर नियुक्त करने के लिए हर साल परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं।

Image Source : Social Media

आइए जानते हैं कि DSP पद पर सैलरी कितनी मिलती है?

Image Source : File

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीएसपी को प्रति माह ₹53,100 और ₹1,67,800 के बीच सैलरी मिलती है।

Image Source : Social Media

Next : होम्योपैथी डॉक्टर बनने के लिए कितने साल करनी पड़ती है पढ़ाई, जानिए कितनी है फीस?