चाहे स्कूली पढ़ाई हो या फिर कॉलेज, एग्जाम्स हर जगह होते हैं।
Image Source : Pexels एकेडमिक्स में आपकी पढ़ाई का असेस्मेंट करते हैं एग्जाम, जो कि बेहद अहम कंपोनेंट होता है।
Image Source : Pexels आज हम आपको कुछ बड़े कारण बताएंगे, जिनके कारण बच्चे एग्जाम में फेल हो जाते हैं!
Image Source : Pexels आलस: पढ़ाई में आलस करना एक बड़ा कारण है एग्जाम में फेलर का
Image Source : Pexels कॉन्फिडेंस: बच्चों में अपनी तैयारी को लेकर कॉन्फिडेंस की कमी के चलते वे सही से पढ़ नहीं पाते हैं जिससे वे फेल का शिकार हो जाते हैं।
Image Source : Pexels लैक ऑफ प्रिपरेशन: एग्जाम के लिए सही से तैयारी न करना भी निगेटिव रिजल्ट का एक कारण है।
Image Source : Pexels निगेटिव माइंडसेट: इस माइंडसेट के चलते भी बच्चा सही से और कान्फिडेंट होकर तैयारी नहीं कर पाता है, जिस कारण फेल भी हो सकता है।
Image Source : Pexels प्लानिंग: एग्जाम की तैयारी एक प्लानिंग के तहत ही आपको सफतला की ओर ले जाती है। लेकन जो लोग सही से प्लानिंग नहीं करते हैं उनके कम मार्क्स आने के चांसेज तो होते ही हैं,साथ ही फेल होने के भी परसेंटेज बढ़ जाता है।
Image Source : Pexels नकल पर डिपेंड: जो बच्चे पढ़ाई नहीं करते हैं वे परीक्षा में अक्सर नकल का सहारा लेते है और उस पर डिपेंड होते हैं।
Image Source : Pexels इसके अलावा टाइम मेनेजमेंट भी एक प्रमुख कारण है।
Image Source : Pexels Next : एक रेलवे स्टेशन ऐसा भी! जहां टिकट तो महाराष्ट्र में मिलता, पर ट्रेन गुजरात में