जीवन में पानी की कितनी वेल्यू है, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि पानी के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।
Image Source : Freepik आपने ये बात तो सुनी होगी कि यहां पानी खत्म हो गया, मगर क्या आप ये सोच सकते हैं कि किसी देश में एक भी नदी न हो, पीने के पानी की बेहद किल्लत हो।
Image Source : Pexels जिस देश में एक भी नदी न हो, तो उस देश के लोग अपनी जरूरत को कैसे पूरी करते होंगे? आज हम आपको इसी देश के बारे में बताएंगे।
Image Source : Pexels रिपोर्ट्स के मुताबिक सऊदी अरब में पानी की बेहद कमी है।
Image Source : Pexels रिपोर्ट्स के मुताबिक सऊदी अरब के लोग अपने पीने के पानी की जरूरत को पूरी करने के लिए आज भूमिगत जल पर डिपेंड हैं और कुंए से पानी निकालते हैं।
Image Source : Freepik हालांकि, वहां भूमिगत पानी इतना पर्याप्त नहीं है कि सबको पानी मिल सके।
Image Source : Pexels ऐसे में सऊदी अरब समुद्र के पानी को पीने योग्य बनाकर यूज करता है, जो कि एक महंगी प्रोसेस है।
Image Source : Pexels आपको जानकर हैरानी होगी कि सऊदी अरब मे एक भी नदी नहीं है, लेकिन दो तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है।
Image Source : Pexels Next : घर बैठे कैसे बनाएं QR बारकोड, जानें यहां