गैस सिलेंडर भी होते हैं एक्सपायर, ऐसे चलता है पता

गैस सिलेंडर भी होते हैं एक्सपायर, ऐसे चलता है पता

Image Source : Twitter

हमारे देश के हर कोने के लगभग सभी लोग विभिन्न जरूरतों के लिए गैस सिलेंडर का यूज करते हैं।

Image Source : Social media

ऐसे में सभी को गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट का पता होना बेहद आवश्यक है। आज हम इसी के बारे में बताएंगे।

Image Source : social media

सबसे पहले आपको यह बता दें कि हर गैस सिलेंडर के ऊपरी भाग पर एक स्पेशल कोड लिखा होता है।

Image Source : twitter

आप में से बहुत लोगों को गैस सिलेंडर पर लिखे स्पेशल नंबर का अर्थ नहीं मालूम होगा।

Image Source : Social media

दरअसल, गैस सिलेंडर पर लिखा नंबर ही उसकी एक्सपायरी डेट को बताता है।

Image Source : twitter

कोड फॉर्म में लिखी यह जानकारी सारे गैस सिलेंडर पर प्रिंट होती है।

Image Source : Twitter

इन स्पेशन कोड्स की शुरूआत अल्फाबेट A, B, C, D से होती है, जो साल के 12 महीनों के बारे में बताते हैं। जिसके आगे एक नंबर भी लिखा होता है, एक्सापायरी ईयर को बताता है।

Image Source : File

सरलता में कहें तो गैस सिलेंडर पर लिखे नंबर आपको यह बताते हैं कि आपका सिलेंडर कब एक्सपायर होने वाला है।

Image Source : Social Media

Next : ये हैं सबसे कम उम्र में यूपी के सीएम बनने वाले नेता, देखिए योगी आदित्यनाथ किस नंबर पर हैं?