हिंदू शहरों का भव्य और पवित्र, अयोध्या भारत के सात सबसे पवित्र शहरों में से एक है. इतिहासकारों ने अयोध्या की पहचान साकेत के रूप में की है, जो ईसा पूर्व 5वीं शताब्दी का एक प्रमुख बौद्ध केंद्र था.
Image Source : INDIA TV इस शहर के तीन नाम हैं वाराणसी, बनारस या काशी, यहां 84 घाट हैं, जिनका उपयोग स्नान और दाह संस्कार के लिए किया जाता है. यह भारत का सबसे पुराना लगातार बसा हुआ शहर है, जो कि भारतीय वैदिक संस्कृति का उद्गम स्थल भी है.
Image Source : INDIA TV मध्यकालीन भारत के प्राथमिक शहरों में उज्जैन शहर को गिना जाता है. छठीं शताब्दी के दौरान इस शहर को अपनी सांस्कृतिक इतिहास के लिए जाना जाता था.
Image Source : INDIA TV थंजावुर पहले तंजौर के नाम से जाना जाता था. ऐसा कहा जाता है कि इस शहर का नाम राक्षस तंजनासुर के नाम पर रखा गया था. आज, यह यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल, ग्रेट लिविंग चोल मंदिरों का घर होने के लिए भी जाना जाता है. यह चोल वंश की राजधानी रह चुका है.
Image Source : INDIA TV ये शहर तीन शक्तिशाली राजवंशों का केंद्र बिंदु रहा है. इस शहर का नाम 'कन्याकुब्ज' शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ है युवती का गर्भ. 'भारत की इत्र राजधानी' के रूप में जाना जाने वाला, कन्नौज पारंपरिक रूप से परफ्यूम और गुलाब जल के लिए प्रसिद्ध है.
Image Source : INDIA TV कोलकाता पश्चिम बंगाल की राजधानी है. इसका इतिहास भी सैकड़ों साल पुराना है. अपनी उत्तम अवस्थिति के कारण कोलकाता को 'पूर्वी भारत का प्रवेश द्वार' भी कहा जाता है.
Image Source : INDIA TV ऐसी मान्यता है कि मधु (शहद) का मीठा अमृत यहां भगवान शिव के उलझे बालों से गिरा था, इसलिए इसका नाम मदुरै पड़ा. भारत में यूनानी राजदूत मेगस्थनीज द्वारा लिखे गए ग्रंथों में इस शहर का उल्लेख तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में मिलेगा.
Image Source : INDIA TV मौर्य सम्राज्य के समय पटना मगध की राजधानी थी. इसे पाटिलपुत्र के नाम से जाना जाता था. पटना करीब 2500 वर्षों पुराना शहर माना जाता है.
Image Source : INDIA TV दिल्ली का पुराना नाम इंद्रप्रस्थ यानी इंद्र का शहर है. यह भी हजारों सालों पुराना शहर है. इसके इतिहास का प्रारम्भ सिन्धु घाटी सभ्यता से जुड़ा हुआ है.
Image Source : INDIA TV प्रयागराज का पुराना नाम इलाहाबाद है. ये शहर भी अपने सैकड़ों साल पुराने धरोहरों को आज भी जीवित रखे हुए है.
Image Source : INDIA TV Next : पेट्रोल पम्प पर हो रही धोखाधड़ी, बचने के लिए अपनाएं ये तरीके