भारत में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं।
Image Source : File देश के सबसे बड़े राज्य के बारे में तो आप जानते होंगे, लेकिन जिला नहीं। आज हम आपको इस खबर के जरिए इसी बात के बारे में बताएंगे।
Image Source : File हर राज्य में कई जिले होते हैं, जो प्रदेश को अलग-अलग भागों में बांटते हैं।
Image Source : official website @kachchh district भारत का सबसे बड़ा जिला गुजरात राज्य में स्थित है।
Image Source : File इस जिले को हम सभी कच्छ के नाम से जानते हैं, जो कि भारत का सबसे बड़ा जिला है।
Image Source : official website @kachchh district गुजरात रे कच्छ का क्षेत्रफल 45,674 वर्ग किलोमीटर है।
Image Source : official website @kachchh district जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा समय में कच्छ जिला कभी राज्य हुआ करता था।
Image Source : official website @kachchh district इस जिले का 51 प्रतिशत हिस्सा खारे नमक के रेगिस्तान से घिरा हुआ है।
Image Source : official website @kachchh district Next : Aditya L1 ही क्यों रखा गया सूर्य मिशन का नाम?