भारत में सुप्रीम कोर्ट ने आज Same sex marriage को लेकर फैसला सुना दिया है।
Image Source : Pixabay सुप्रीम कोर्ट ने कहा इस मैरेज को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया है।
Image Source : Pixabay लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में कितने देशों में Same Sex Marriage लीगल है। आज हम आपको इस बात की जानकारी देंगे।
Image Source : Pixabay विश्व के केवल 34 देशों में ही Same sex marriage legal है।
Image Source : Pixabay इन 34 में से 23 देश ऐसे हैं जहां कानूनी तौर पर Same sex marriage को मान्यता मिली है।
Image Source : Pixabay साथ ही करीब 10 देश ऐसे हैं जहां न्यायलयों ने Same sex marriage को मान्यता दी।
Image Source : Pixabay सेम सेक्स मैरेज वाले 34 देशों में- संयुक्त राज्य अमेरिका,चिली, स्विट्जरलैंड, कोस्टा रिका, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, ताइवान, इक्वेडोर, बेल्जियम, क्यूबा, एंडोरा, स्लोवेनिया, मेक्सिको, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, नीदरलैंड आदि नाम शामिल हैं।
Image Source : Pixabay जानकारी के मुताबिक तीन देशों क्यूबा, एंडोरा, और स्लोवेनिया ने Same sex marriage को पिछले साल ही लीगल वैध किया है।
Image Source : Pixabay Next : Sarkari Naukri: यहां पुलिस विभाग में निकली 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती