इजरायल पर हमास के बाद इजरायली एयर फोर्स लगातार हमास पर भारी हमला कर रही है। मौजूदा समय में इजरायल और हमास के बीच भीषण जंग चल रही है।
Image Source : File लेकिन क्या आप जानते हैं कि इजरायल के पास सेना कितनी है, आज हम आपको इस जानकारी से अवगत कराएंगे।
Image Source : File सैन्य शक्ति के मामले में इजरायल की अच्छी धाक है। सबसे पहले आप ये जान लें कि 2023 के ग्लोबल फायर इंडेक्स के मुताबिक इजरायल 18वें स्थान पर है।
Image Source : File इजरायल के पास कुल 175000 एक्टिव सैनिकों की आर्मी है। साथ ही लगभग 3,50,000 की संख्या में रिजर्व्ड आर्मी भी है।
Image Source : File वहीं, इजरायल के पास 8000 पैरामिलिट्री जवान भी हैं।
Image Source : File इजरायल के पास बेमिसाल और भयानक 2200 टैंक हैं, साथ ही 650 आर्टिलरी हैं।
Image Source : Pexels वहीं, वायु सेना में इजरायल के पास 32 डैडिकेटेड अटैक एयरक्राफ्ट, 15 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, 153 ट्रेनिंग देने वाले फाइटर जेट्स और 23 स्पेशल मिशन पूरा करने के लिए स्पेशल एयक्राफ्ट हैं।
Image Source : Pexels इजरायल की नौसेनी की बात करें तो इजरायल के पास कुल जहाजों की संख्या 67 है।
Image Source : Pexels Next : IIT में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम रैंक क्या होनी चाहिए?