आपको भी है Train के कोच और बोगी में कंफ्यूजन?

आपको भी है Train के कोच और बोगी में कंफ्यूजन?

Image Source : Pexels

रेल में बोगी और कोच एक ही हैं या अलग-अलग, हम इसी बात को बताएंगे।

Image Source : Pexels

Train कोच और बोगी दोनों अलग-अलग चीजें हैं।

Image Source : Pexels

रेल के जिस डिब्बे में बैठकर यात्रा की जाती है उसे कोच कहते हैं।

Image Source : Pexels

लेकिन कई लोगों को कोच और बोगी एक ही चीज लगते हैं जो कि गलत जानकारी है।

Image Source : Pexels

बात जब बोगी की आती है तो बता दें कि बोगी में बैठकर सवारी नहीं की जा सकती है।

Image Source : Wkipedia

बोगी रेलवे कोच का ही एक पार्ट है, जिस पर कोच होता है।

Image Source : wikipedia

ट्रेन के जो पहिए आपको दिखाई देते हैं वो एक बोगी से जुड़े होते हैं।

Image Source : Pexels

चार से छह पहियों को एक्सल जोड़कर एक बोगी बनाई जाती है, जिस पर एक पूरी कोच टिका होता है।

Image Source : Wikipedia

Next : नवोदय विद्यालय में कैसे मिलता है एडमिशन?