मेडिलकल कोर्स: अगर आप बायोलॉजी(PCB) फील्ड से हैं तो आप मेडिकल कोर्स में अपना शानदार करियर बना सकते हैं।
Image Source : PExels इंजीनियरिंग: अगर आप 12th में PCM स्ट्रीम से हैं तो आप इंजीनियरिंग को करियर चुन सकते हैं। इस फील्ड में एक शानदातर करियर बनाने के लिए कई लोग JEE main जैसे एग्जाम देते हैं।
Image Source : Pexels CA और CS: अगर आप एक कॉमर्स स्टूडेंट हैं तो आप CA या CS में से किसी एक को अपना करियर ऑप्शन चुन सकते हैं।
Image Source : Pexles कानून की पढ़ाई: अगर आपको कानूनी दांव-पेच में इंटरेस्ट है तो आप कानून की पढ़ाई कर सकते हैं। यानी आप इसके लिए वकालत की पढ़ाई कर सकते हैं।
Image Source : Pexels फोर्स: अगर आप सेना में जाना चाहते हैं तो आप 12वीं के बाद सेना में भर्ती होने के लिए NDA की तैयारी कर सकते हैं।
Image Source : Pexels अगर आपको वेब डिजाइनिंग में इटरेस्ट है तो आप इसमें भी एक बेहतरी करियर बना सकते हैं। इसके लिए आपको किसी इंस्टीट्यूट से वेब डिजाइनिंग का कोर्स करना होगा।
Image Source : Pexels इन सबके अलावा और थोड़ा हटके अगर आपको AI में दिलचस्पी है तो आप इसमें भी एक शानदार करियर को बना सकते हैं। इसके लिए आपको किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से AI का कोर्स करना होगा।
Image Source : Pexels Next : वकालत पढ़ने के लिए ये हैं टॉप कॉलेज, देखें यहां