हर शख्स कोशिश करता है कि उसे मोटी तनख्वाह वाली नौकरी मिल जाए। ऐसे में आदमी दिल्ली, मुंबई की ओर रूख करता है।
Image Source : delhi metro दिल्ली मेट्रो राजधानी दिल्ली की धड़कन बन चुकी है और मुंबई में भी मेट्रो की शुरुआत हो चुकी है।
Image Source : DMRC ऐसे में आइए उन बच्चों को जानकारी दें जो मेट्रो में काम करना चाहते हैं। बता दें कि दोनों शहरों के मेट्रो में पदनुसार सैलरी मिलती है।
Image Source : maha metro दिल्ली मेट्रो और मुंबई मेट्रो, ये दोनों शहरों के ट्रैफिक को कम करने का काम करती है।
Image Source : PTI बता दें कि दिल्ली मेट्रो में सबसे बड़ा पद मैनेजिंग डायरेक्टर होता है।
Image Source : DMRC इनकी बेसिक सैलरी 2,42,670 रुपये हैं।
Image Source : maha metro ऐसे ही मुंबई मेट्रो में सबसे बड़ा पद चेयरमैन का है,
Image Source : maha metro इनकी भी बेसिक सैलरी 1,80,000 रुपये है।
Image Source : maha metro मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो के 10 फीसदी कर्मी 20 लाख रुपये साल से अधिक कमाते हैं। ऐसे ही हाल कुछ मुंबई मेट्रो का भी है।
Image Source : drmc Next : कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ये हैं 7 बेस्ट ऑनलाइन जॉब्स, पढ़ें डिटेल