ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक सीढ़ियां, देखते ही हाथ में आ जाएगी कलेजा!

ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक सीढ़ियां, देखते ही हाथ में आ जाएगी कलेजा!

Image Source : Social media

कोलंब‍िया का ग्वाटापे रॉक 650 फीट से अध‍िक ऊंची चट्टान पर चढ़ने के लिए 649 सीढ़ियां बनाई गई हैं, जो बेहद डरावनी हैं।

Image Source : Social media

दूसरी है हवाई की हाइकू सीढ़ियों, जो 2500 फीट की ऊंचाई पर बनी हैं और इन सीढ़ियों की संख्या 4000 है।

Image Source : Social media

बता दें कि हाइकू सीढ़ियों को स्‍वर्ग की सीढ़ी भी कहा जाता है। ये सीढ़ियां लोगों की रूह कंपा देती हैं।

Image Source : Social media

शानक्‍सी प्रांत में स्थित माउंट हुशान चीन के पांच पव‍ित्र पहाड़ों में से एक है।

Image Source : Social Media

इस पहाड़ पर लकड़ी और लोहे की छोटे-छोटे प्लेट्स से पगडंडियों जैसा रास्ता बनाया गया है, जिस पर चलना आसान नहीं है।

Image Source : Social Media

स्‍पेन का सैन जुआन डे गज़टेलुगाटेक्स एक छोटा चट्टानी द्वीप है।

Image Source : Social Media

यहां पहुंचने के लिए 231 पत्थर की सीढ़ियां पार करनी चढ़नी पड़ती हैं, ये सीढ़ियां समुद्र की तेज और उफनाती लहरों के कारण हिलती रहती हैं।

Image Source : Social Media

इक्वाडोर के पाइलोन डेल डियाब्लो वाटरफॉल पर बनी सीढ़ियां खूबसूरत नजारों को देखने के लिए बनाई गई थीं।

Image Source : Social Media

पर वाटरफॉल के कारण इन सीढ़ियों पर काफी फिसलन रहती है, जिससे चलना बेहद मुश्किल होता है।

Image Source : Social Media

कोलंबिया के अंगकोर वाट में ऊपर के मंदिरों की करीब 70 प्रतिशत सीढ़ियां बिल्‍कुल झुकी हुई हैं।

Image Source : Social Media

स्थानीय लोग कहते हैं कि ये सीढ़ियां लोगों को महसूस कराती हैं कि स्वर्ग तक पहुंचना कितना मुश्किल है।

Image Source : Social Media

Next : देश के किस रेलवे स्टेशन में हैं सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म?