सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, उम्मीदवारों हॉल टिकट में दिए गए रिपोर्टिंग समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाए।
Image Source : Pexelsउम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को साथ ले जाना बिलुकुल भी न भूलें, एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा।
Image Source : Pexelsएडमिट कार्ड के अलावा, उम्मीदवार वेरिफिकेशन के लिए सरकार द्वारा जारी एक स्वीकार्य पहचान दस्तावेज भी ले जाएं।
Image Source : pexelsउम्मीदवारों को अपने साथ कोई अनावश्यक वस्तु मोबाइल फोन, कलाई घड़ी, कैलकुलेटर, कैमरान जैसी चीजें न ले जाने की सलाह दी जाती है।
Image Source : PexelsPwD (विकलांग लोग) श्रेणी के तहत उम्मीदवारों को विकलांगता का प्रमाण प्रस्तुत करने वाला एक मेडिकल प्रमाणपत्र लाना आवश्यक है।
Image Source : pexelsजानकारी दे दें कि कैट 2023 की परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित होनी है।
Image Source : PexelsNext : AIIMS में निकली 3 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती