सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) ने देश के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की है।
Image Source : CREA लिस्ट के मुताबिक, 10वीं नंबर पर हरियाणा का शहर फरीदाबाद है।
Image Source : Social media वहीं, लिस्ट में 9वें नंबर पर राजस्थान का भिवाड़ी शहर है। इस शहर में भी काफी प्रदूषण है।
Image Source : Social Media CREA ने हर बार टॉप रहने वाले शहर दिल्ली को इस बार 8वें नंबर पर रखा है।
Image Source : Social Media वहीं, 7वें नंबर पर राजस्थान का हनुमानगढ़ है। बता दें कि हनुमानगढ़ का पुराना नाम भटनेर है। ये शहर में भी काफी प्रदूषण फैला हुआ है।
Image Source : Social media 6वें नंबर पर बिहार की राजधानी पटना है। इन दिनों पटना शहर में काफी पॉल्यूशन देखने को मिल रहा है।
Image Source : Social media 5वें नंबर पर बिहार का ही एक और जिला छपरा है। इस शहर में भी पॉल्यूशन का स्तर काफी बढ़ा हुआ है।
Image Source : Social Media चौथे नंबर पर राजस्थान का श्री गंगा नगर है। यहां की बात करें तो प्रदूषण से लोगों का जीना मुहाल हो रखा है।
Image Source : Social media तीसरे नंबर पर यूपी का ग्रेटर नोएडा शहर है। ये शहर इंडस्ट्रीयल सिटी मानी जाती है।
Image Source : Social Media बिहार के शहर बेगुसराय को इस लिस्ट में दूसरा स्थान दिया गया है।
Image Source : Social media वहीं, पहले नंबर मेघालय का बर्नीहाट शहर है। लिस्ट के मुताबिक, ये देश की सबसे प्रदूषित सिटी है।
Image Source : Social Media Next : गाड़ी चलाते समय भूल कर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना खानी पड़ेगी जेल की हवा