आज अंतरिम बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में 7 नए IIM का जिक्र किया है। आइए बात करते हैं देश के 7 नए IIM की...
Image Source : PTI साल 2015 में पंजाब के अमृतसर जिले में IIM अमृतसर खुला।
Image Source : IIM Ameristar 2015 में ही बिहार के बोध गया में IIM बोध गया खुला।
Image Source : IIM Bodh Gaya 2022 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों नए कैंपस का उद्घाटन किया गया। इससे पहले 2015 में आईआईएम अहमदाबाद के अंतर्गत IIM Nagpur चल रहा था।
Image Source : IIM Nagpur साल 2015 में केंद्र ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में IIM सिरमौर की स्थापना की।
Image Source : IIM Sirmaur साल 2015 में ही ओडिशा के संबलपुर में IIM संबलपुर के कैंपस खुले।
Image Source : IIM Sambalpur साल 2015 में ही आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम जिले में IIM विशाखापट्टनम खुला।
Image Source : IIM Visakhapatnam साल 2016 में जम्मू जिले में IIM जम्मू की स्थापना की है।
Image Source : IIM Jammu Next : मोदी सरकार ने 7 नए IIT कहां-कहां खोले हैं?