बिहार में इन बीपीएससी यानी बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के खिलाफ छात्रों में मोर्चा खोल रखा है।
Image Source : File Photo छात्र बीपीएससी से दोबारा परीक्षा कराने की मांग पर अड़े हैं।
Image Source : File Photo वहीं, बीपीएससी भी अपनी जिद पर अड़ी और बार-बार इससे इनकार कर रही।
Image Source : File Photo ऐसे में आइए जानते हैं कि बीपीएससी कौन-कौन सी परीक्षाएं आयोजित करती है?
Image Source : File Photo आपको बता दें कि बीपीएससी 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा यानी CCE आयोजित करता है, इसी परीक्षा को लेकर पटना में छात्र प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
Image Source : File Photo साथ ही आयोग सरकारी स्कूल टीचरों के लिए भी परीक्षा कराती है।
Image Source : file photo इसके अलावा, कॉलेज के लिए प्रोफेसर लेवल की भी भर्ती आयोजित कराती है।
Image Source : file photo वहीं, बिहार सरकार में इंजीनियरों की नियुक्ति और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर पदों की भी परीक्षा इसी के जिम्मे हैं।
Image Source : File Photo Next : कहां के कर्मचारियों को मिलती है मोटी सैलरी दिल्ली मेट्रो या मुंबई मेट्रो?