BAMS के लिए NEET में कितने प्रतिशत नंबर आने चाहिए?

BAMS के लिए NEET में कितने प्रतिशत नंबर आने चाहिए?

Image Source : File

डॉक्टर बनने के लिए देश के युवा दिन-रात मेहनत करता है। इसके लिए वह 10 से 12 घंटें लगातार मेहनत करता है।

Image Source : File

डॉक्टर बनने के लिए नीट का एग्जाम देना होता है, नीट के जरिए एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस आदि कोर्सों में एडमिशन मिलता है।

Image Source : File

ऐसे में लाखों युवा नीट की तैयारी करने के लिए हर साल कोटा जैसे शहरों में पढ़ने जाते हैं।

Image Source : File

ऐसे में ये जान लेना बेहद जरूरी है कि BAMS के लिए NEET में कितने प्रतिशत नंबर आने चाहिए?

Image Source : File

आइए जानते हैं इसका जवाब...

Image Source : File

बीएएमएस में एडमिशन के लिए नीट क्वालीफाइंग कटऑफ 2023 को देखना चाहिए, जिससे हमें एक अनुमानित नंबर मिल जाएगा।

Image Source : File

नीट 2023 की जनरल/EWS कैटेगरी के लिए कटऑफ 720-137 नंबर गई थी, वहीं, पर्सेंटाइल 50 प्रतिशत था।

Image Source : File

जबकि OBC/SC/ST कैटेगरी के लिए कटऑफ 136-107 गई थी, जबकि, पर्सेंटाइल की बात करें तो ये 40 प्रतिशत थी।

Image Source : File

जनरल/EWS के फिजिकल हैंडिकैप्ड यानी PH के लिए कटऑफ 136-121 गई थी, वहीं, पर्सेंटाइल की बात करें तो 45 प्रतिशत थी।

Image Source : File

OBC/SC के पीएच कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए कटऑफ 120-107 गई थी, वहीं, पर्सेंटाइल की बात करें तो 40 प्रतिशत थी।

Image Source : File

एसटी कैटेगरी के पीएच उम्मीदवार की बात करें तो ये 120-108 थी, और पर्सेंटाइल 40 फीसदी थी।

Image Source : File

Next : MBBS डॉक्टर बनने के लिए NEET 2024 में कितने प्रतिशत नंबर चाहिए?