आयुर्वेद का जनक भारत को ही माना जाता है।
Image Source : File पुराने जमाने में बड़ी से बड़ी बीमारी का भी इलाज आयुर्वेदिक पद्धित से ही किया जाता था।
Image Source : Social Media वहीं, आधुनिक युग के साथ ही आयुर्वेदिक डाक्टर्स की जगह तेजी से एलोपैथिक डॉक्टर्स ने ले ली।
Image Source : File इसके बावजूद आज भी देश में हजारों आयुर्वेदिक डाक्टर्स अपनी प्रैक्टिस कर रहे हैं।
Image Source : File बता दें कि बीएमएस कोर्स के जरिए आयुर्वेदिक डाक्टर बन सकते हैं।
Image Source : File इस कोर्स के लिए भी छात्रों को नीट एग्जाम देना होगा।
Image Source : File छात्र अक्सर जानने के लिए इच्छुक रहते हैं कि एक आयुर्वेदिक डॉक्टर को कितनी सैलरी मिलती है?
Image Source : File आयुर्वेदिक डॉक्टर की शुरुआती सैलरी 50 हजार से लेकर 70 हजार रुपये तक होती है। ये सैलरी उनके अनुभव साथ-साथ बढ़ती रहती है।
Image Source : File Next : NEET में कौन-कौन से सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं?