UP पुलिस की कांस्टेबल भर्ती के लिए एग्जाम 17 व 18 फरवरी को होने वाला है।
Image Source : File ऐसे में युवाओं के मन में सवाल है कि एक कांस्टेबल किस उच्च पद तक पहुंच सकता है।
Image Source : File ऐसे में आइए जानते हैं कि पुलिस विभाग में बतौर सिपाही भर्ती होने वाले शख्स को प्रमोशन के आधार पर किस उच्च पद तक पहुंचने का मौका मिल सकता है?
Image Source : File बता दें कि अगर आपकी भर्ती पुलिस में एक सिपाही (कांस्टेबल) के तौर पर होती है तो न्यूनतम 10 साल तक आपको इस पद पर अपनी सेवा देनी होगी, जिसके बाद आपका प्रमोशन हेड-कांस्टेबल के रूप में कर दिया जाएगा।
Image Source : File इसके बाद एक हेड-कांस्टेबल के रूप में कार्य करते हुए आपको कम से कम 5 साल तक काम करना होगा जिसके बाद उस हेड-कांस्टेबल को ASI यानी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट कर दिया जाता है। जहां उसे कुछ वर्षों तक अपनी सेवाएं देनी होती हैं।
Image Source : File अब यदि रिटायरमेंट नहीं होती तो उम्मीदवार को ASI के बाद SI बनने का मौका भी मिल सकता है।
Image Source : File बता दें कि कुछ उम्मीदवारों को उनकी कार्य शैली और क्षमता के आधार पर जल्दी प्रमोशन मिल जाता है, ऐसे में वे इंस्पेक्टर पद तक पहुंच जाते हैं।
Image Source : File आपको बता दें कि एक कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए सिपाही की प्रमोशन DSP रैंक तक हो सकती हैं।
Image Source : File Next : रोजगार मेले के तहत इन विभागों में भर्ती कर रही केंद्र सरकार