इंजीनियरिंग में पढ़ाई करने के इच्छुक हर छात्र का सपना होता है कि वह आईआईटी से पढ़े, पर स्कोर कम आने से वह एडमिशन नहीं ले पाता।
Image Source : File एडमिशन न होने के कारण छात्र निराश हो जाते हैं।
Image Source : Freepik ऐसे में हम आपको कुछ कॉलेज व यूनिवर्सिटी के नाम बताने वाले हैं जिसमें पढ़ाई बेहतर स्तर की होती है।
Image Source : Freepik बता दें कि IIT व NIT के जैसे ही IIIT संस्थान हैं, जहां पढ़ाई भी बढ़िया होती है, साथ फीस भी कम होती है।
Image Source : File ऐसे ही मोतीलाल नेहरू नेशनल टेक्निकल इंस्टीट्यूट हैं, जहां पर पढ़ाई बेस्ट होती है। इसे MNNIT के नाम से जाना जाता है।
Image Source : File जानकारी दे दें कि MNNIT इस साल कुछ नए कोर्स शुरू किए गए हैं आप इसकी आधकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं।
Image Source : Freepik दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी इस साल इंजीनियरिंग के 3 नए कोर्स शुरू किए हैं।
Image Source : File ध्यान रखें कि इन कॉलेजों में एडमिशन के लिए आपको जेईई मेंस में अच्छें नंबर लानें जरूरी हैं।
Image Source : File Next : चाहिए सरकारी नौकरी तो आज ही बदल दें ये आदतें