देश के लगभग हर शहर में ट्रेन की सुविधा के लिए कम से कम एक रेलवे स्टेशन तो होता ही है।
Image Source : Pexelsलेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई रेलवे स्टेशन दो राज्यों में बटा हो।
Image Source : Pexelsअगर नहीं तो कोई बात नहीं, चलिए आइए जानते हैं इस अनोखे रेलवे स्टेशन को
Image Source : Pexelsसुनने में ये थोड़ा अटपटा सा लग सकता है लेकिन ये सच है कि देश में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है जो दो राज्यों में बटा है।
Image Source : Pexelsसबसे पहले आपको बता दें कि ये रेलवे स्टेशन सूरत-भुसावल लाइन पर स्थित है।
Image Source : Pexelsइस स्टेशन को हम सभी लोग नवापुर रेलवे स्टेशन के नाम से जानते हैं।
Image Source : Pexelsक्यों कि स्टेशन के बीच में दोनों राज्यों की सीमा लगती है इसलिए इसका आधा भाग महाराष्ट्र और आधा गुजरात में आती है।
Image Source : PexelsNext : डॉक्टर बनने के लिए सबसे छोटा कोर्स कौन सा है?