इस स्कूल का नाम 'क्राइस्ट हॉस्पिटल बोर्डिंग स्कूल' है। ये ब्रिटेन में स्थित है।
Image Source : Wikipedia क्राइस्ट्स हॉस्पिटल स्कूल की यूनिफॉर्म दुनियाभर में फेमस है।
Image Source : School official website इस स्कूल को 1552 में स्थापित किया गया था।
Image Source : School official website इस स्कूल की यूनिफॉर्म में लंबा नीला कोट, पीले मोजे और सफेद नेक बैंड शामिल हैं।
Image Source : School official website स्कूल में लड़कियां भी यही यूनिफॉर्म पहनती हैं लेकिन मैचिंग स्कर्ट के साथ।
Image Source : School official website स्कूल की यूनिफॉर्म बदलने की कोशिश की गई लेकिन ज्यादातर स्टूडेंट्स ने पुरानी यूनिफॉर्म में ही सहमति जताई।
Image Source : School official website यूनिफॉर्म के बार में आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है कि तेजी से बदलते फैशन के इस युग में, बाहरी लंबे नीले कोट और विशिष्ट पीले मोज़े लगभग 470 वर्षों से अपरिवर्तित बने हुए हैं।
Image Source : School official website क्राइस्ट हॉस्पिटल स्कूल में इस यूनिफॉर्म को स्टूडेंट्स को फ्री में दिया जाता है।
Image Source : School official website Next : देश के इन टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज में हो गया एडमिशन, तो लाइफ सेट है