किसी स्कूल की फीस कम या ज्यादा है, ऐसा ज्यादातर लोगों ने सुना ही होगा। लेकिन कोई स्कूल फीस के रूप में रुपये नहीं लेता है, ऐसा कभी सुना है?
Image Source : Pexels भारत का ये अनौखा स्कूल अपनी फीस के रूप में रुपये नहीं लेता बल्कि प्लास्टिक की बोतलें लेता है, ऐसा बहुत कम लोग ही जानते हैं।
Image Source : Pexels अब सवाल उठता है आखिर ये फीस के रूप में प्लास्टिक की बोतलें लेने वाला स्कूल कहां है। तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में जानकारी देंगे।
Image Source : Pexels भारत का ये अनौखा स्कूल किसी मेट्रोपोलिटन सिटी में नहीं बल्क असम राज्य में स्थित है।
Image Source : Pexels असम का ये स्कूल फीस रूप में रुपये नहीं बल्कि कचरे में फेंके जाने वाली प्लास्टिक की बोतले लेता है।
Image Source : Pexels ये स्कूल स्टूडेंट्स से फीस में रुपये के बदले हर हफ्ते 25 प्लास्टिक की बोतलें लेता है।
Image Source : Pexels जानकारी के अनुसार इस अनौखे स्कूल की स्थापना परमिता शर्मा और माजिन मुख्तार ने 2016 में की थी।
Image Source : Pexels ये स्कूल पढ़ाई के साथ- साथ पर्यावरण का ख्याल भी रख रहा है।
Image Source : Pexels Next : Indian Coast Guard बनने के लिए क्या करना चाहिए?