रेल के सफर को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के लगभग हर देश में बेहद पसंद किया जाता है।
Image Source : Pexels भारत में रेल सफर के दौरान आपने ये तो देखा ही होगा कि रूट में रेल रेलवे क्रसिंग्स से भी गुजरती है।
Image Source : Pexels लेकिन क्या आप ऐसी किसी क्रॉसिंग के बारे में जानते हैं जहां चारों ओर से ट्रेन आती हों।
Image Source : Pexels अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं आज हम आपको इस जानकारी से अवगत कराएंगे।
Image Source : Pexels जानकारी दे दें कि डायमंड क्रॉसिंग एक ऐसी क्रॉसिंग है जहां चारों तरफ से ट्रेन आती है।
Image Source : File डायमंड क्रॉसिंग, नागपुर में स्थित है।
Image Source : Pexels देश के नागपुर में स्थित इस डायमंड क्रॉसिंग पर चारों दिशाओं से ट्रेन आती है।
Image Source : Pexels जानकारी दे दें कि नागपुर जंक्शन, रेलवे स्टेशन तीन मेन लाइनों से जुड़ा है।
Image Source : Pexels Next : क्या यूजीसी नेट पास करने पर प्रोफेसर बनना तय हो जाता है?