एक ऐसी जगह जहां हमेशी धधकती रहती है आग, लोग कहते 'नर्क का द्वार'

एक ऐसी जगह जहां हमेशी धधकती रहती है आग, लोग कहते 'नर्क का द्वार'

Image Source : Pexels

हम सभी ने अपनी बाल्य अवस्था में अपने आसपास से स्वर्ग और नर्क के किस्से सुन ही रखे हैं।

Image Source : Pexels

लेकिन क्या आपको कोई ऐसी जगह पता है जहां दशकों से लगातार अग्नि अपने रौद्र रूप में धधक रही हो और लोग उसे नर्क का द्वार कहते हों।

Image Source : Pexels

अगर नहीं तो कोई बात नहीं, आज हम आपको यही बतानें जा रहे हैं। तो आइए आज जानते हैं इस जगह के बारे में

Image Source : Pexels

विश्व में 'नर्क के द्वार' नाम से जाने जानी वाली जगह तुर्कमेनिस्तान में स्थित है।

Image Source : Pexels

दरअसल तुर्कमेनिस्तान के काराकुम रेगिस्तान में दरवाजा नाम के गांव के पास एक गड्ढा है, जिसमें से लगातार आग धधकती रहती है, इसे ही लोग नर्क का दरवाजा कहते हैं।

Image Source : File

सत्तर के दशक में यहां नेचुरल गैस के बड़ा भंडार का पता चला था, फिर यहां भयंकर विस्फोट हो गया।

Image Source : Pexels

विस्फोट इतना भयानक था कि एक 229 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया जिसकी गहराई लगभग 65 फीट है।

Image Source : Pexels

इस हादसे मीथेन से गैस लगातार रिस रही थी जिसे रोकने के लिए साइंटिस्टों ने गड्ढे के ऊपर आग लगा दी।

Image Source : Pexels

साइंटिस्टों को अंदाजा था कि गैस के खत्म होने पर आग बुझ जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं और अब तक वहां लगातार आग धधक रही है।

Image Source : Pexels

Next : आखिर कितनी पढ़ी लिखी हैं कंगना रनौत? जानें