भारत की सबसे बड़ी आबादी उत्तर प्रदेश में ही रहती है और यहां का ही एक शहर है जो कैंचयों का शहर के नाम से प्रचलित है।
Image Source : Pexels तो क्या आप जानते हैं कि यूपी में कैंचियों का शहर किसे कहते हैं। अगर नहीं तो कोई बात नहीं आज इस बारे में हम आपको बताएंगे।
Image Source : Pexels सबसे पहले आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा जिलों वाला राज्य है, जिसमें 75 जिले और 18 मंडल हैं।
Image Source : Pexels उत्तर प्रदेश में कैंचियों के शहर के नाम से मेरठ को जाना जाता है।
Image Source : Pexels जानकारी के अनुसार मेरठ में कैंचियों के बनने की शुरूआत मुगल काल से मानी जाती है।
Image Source : Pexels मेरठ में कैंचियों को बनाने के लिए गाड़ियों की कमानी और रेलवे की स्प्रिंग को पिघलाया जाता है जिससे आगे का धार वाला भाग रेडी होता है।
Image Source : Pexels वहीं, इसके हैंडल को तांबे और एल्यूमिनियम से बनाया जाता है।
Image Source : Pexels मेरठ में कई तरह की कैंचियों को तैयार किया जाता है जिसमें, नाई और कपड़ा कैंची आदि शामिल वैराइटी शामिल है।
Image Source : Pexels Next : किन-किन राज्यों में नहीं है एक भी IIT कॉलेज?