एक ऐसा देश जहां एक भी नदी नहीं है

एक ऐसा देश जहां एक भी नदी नहीं है

Image Source : Pexels

हमारे लिए पानी के बिना जीवन की कल्पना करना भी संभव नहीं है।

Image Source : pexels

समूचे विश्व में हर देश कई चीजों के लिए पानी के उपर नर्भर है, जिनका स्रोत नदियां, तालाब आदि होते हैं।

Image Source : pexels

लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां पर कोई नदी नहीं है या यूं कहें कि एक भी नदी नहीं है।

Image Source : Pexels

इस देश को पूरी दुनिया सऊदी अरब(Saudi Arabia) के नाम से जानती है।

Image Source : Social media

सऊदी अरब ही पूरे संसार में इकलौता ऐसा देश है जहां पर कोई नदी मौजूद नहीं है।

Image Source : Pexels

रिपोर्ट्स के अनुसार सऊदी ज्यादातर भूमिगत पानी पीने पर निर्भर करता है, वहां के लोग अभी भी पाने पानी के लिए कुंए पानी का इस्तेमाल करते हैं।

Image Source : Pexels

हालांकि वहां समुद्र के पानी को भी पीने योग्य बनाया जाता है जिसमें काफी खर्चा आता है।

Image Source : Pexels

वहीं, हमारे भारत देश में नदियाों, झरनों, तालाबों आदि की पर्याप्त मात्रा में मौजूदगी है।

Image Source : pexels

लेकिन फिर भी कई जगह भूमिगत पानी लेवल बहुत नीचे जा चुका है, जिसके कारण उन जगहों पर लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

Image Source : pexels

Next : इन टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज से कर लिए ये फ्री कोर्स, तो लाइफ सेट