भारत की नई हेरिटेज ट्रेन, देखिए अंदर से कैसी दिखती है और क्या है रूट

भारत की नई हेरिटेज ट्रेन, देखिए अंदर से कैसी दिखती है और क्या है रूट

Image Source : Social Media

5 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से राजस्थान के लिए पहले स्पेशल हेरिटेज ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Image Source : ANI

इस ट्रेन को आकर्षक बनाने के लिए इसमें 150 साल पुराने भाप वाले इंजन का लुक दिया गया है।

Image Source : India TV

इस ट्रेन में सफर करते हुए लोगों को राजस्थान के विशेष हेरिटेज आतिथ्य का आनंद उठाने का मौके मिलेगा।

Image Source : India TV

यह ट्रेन पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन से शुरू होकर राजसमंद के कामलीघाट तक सफर तय करेगी।

Image Source : India TV

यह ट्रेन सप्ताह में 4 दिन चलेगी जिसमें 60 सीटर विस्टाडोम कोच और इसका किराया करीब 2 हजार रुपये है।

Image Source : India TV

यह ट्रेन मारवाड़ जंक्शन से सुबह 8.30 बजे शुरू होकर कामलीघाट 11 बजे तक पहुंचेगी।

Image Source : India TV

कामलीघाट में करीब 3.30 घंटे का ब्रेक लेने के बाद दोपहर ढाई बजे वहां से रवाना होगी और 5.30 बजे वापस मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी।

Image Source : India TV

यह ट्रेन गोरम घाट और भील बेरी झरना से होते हुए सर्पिलाकार के घुमावदार टनल पुल से होकर गुजरेगी।

Image Source : India TV

Next : ये हैं देश की सबसे अमीर महिला, अरबों रुपयों की संपत्ति की हैं मालकिन