5 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से राजस्थान के लिए पहले स्पेशल हेरिटेज ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Image Source : ANI इस ट्रेन को आकर्षक बनाने के लिए इसमें 150 साल पुराने भाप वाले इंजन का लुक दिया गया है।
Image Source : India TV इस ट्रेन में सफर करते हुए लोगों को राजस्थान के विशेष हेरिटेज आतिथ्य का आनंद उठाने का मौके मिलेगा।
Image Source : India TV यह ट्रेन पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन से शुरू होकर राजसमंद के कामलीघाट तक सफर तय करेगी।
Image Source : India TV यह ट्रेन सप्ताह में 4 दिन चलेगी जिसमें 60 सीटर विस्टाडोम कोच और इसका किराया करीब 2 हजार रुपये है।
Image Source : India TV यह ट्रेन मारवाड़ जंक्शन से सुबह 8.30 बजे शुरू होकर कामलीघाट 11 बजे तक पहुंचेगी।
Image Source : India TV कामलीघाट में करीब 3.30 घंटे का ब्रेक लेने के बाद दोपहर ढाई बजे वहां से रवाना होगी और 5.30 बजे वापस मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी।
Image Source : India TV यह ट्रेन गोरम घाट और भील बेरी झरना से होते हुए सर्पिलाकार के घुमावदार टनल पुल से होकर गुजरेगी।
Image Source : India TV Next : ये हैं देश की सबसे अमीर महिला, अरबों रुपयों की संपत्ति की हैं मालकिन