लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियों के लिए एक-एक वोट बड़े मायने रखते हैं। ऐसे में कैसा हो जब एक ही परिवार में 167 सदस्य हों।
Image Source : Facebook राजनीतिक दलों के लिए इस तरह के परिवारों की अहमियत होती है। क्योंकि इन परिवारों का वोट एक साथ एक ही पार्टी को जाता है।
Image Source : Facebook हम बात कर रहे हैं जियोना चाना के परिवार की। यह परिवार मिजोरम में बसा हुआ है। जियोना का परिवार एक ही घर में रहता है।
Image Source : Facebook जियोना की 39 पत्नियां, 94 बच्चे, 33 पोते-पोतियां और परपोता था। कुल मिलाकर परिवार में 167 सदस्य थे।
Image Source : Facebook यह परिवार इतना बड़ा है कि इसे दुनिया के सबसे बड़े परिवार का दर्ज दिया गया है।
Image Source : Facebook बता दें कि परिवार के मुखिया जियोना चाना का निधन हो चुका है। इस परिवार के सदस्य एक साथ सारे काम करते हैं।
Image Source : Facebook Next : दुनिया में सबसे ज्यादा मस्जिद किस देश में हैं? नाम सुनकर चौंक जाएंगे