आप सबने बचपन से लेकर अब तक कभी न कभी कड़वा करेला जरूर खाया होगा।
Image Source : Freepik कई लोग तो स्वस्थ रहने के लिए करेले का जूस नियमित तौर पर पीते हैं।
Image Source : Freepik पर आपने कभी सोचा है कि करेले का इतना कड़वा होने का कारण क्या होता है?
Image Source : Freepik करेले को पहली बार अफ्रीका में पाया गया था जो सूखे मौसम में शिकारियों का प्रमुख भोजन था।
Image Source : Freepik इसके कुछ समय बाद करेला एशिया समेत अन्य कई क्षेत्रों में फैला।
Image Source : Freepik दरअसल, करेले में 'ग्लायकोसाइड मोमोर्टिसिन' नाम का गैर जहरीला तत्व होता है।
Image Source : Freepik ग्लायकोसाइड मोमोर्टिसिन ही करेले के कड़वे स्वाद का कारण होता है।
Image Source : PEXELS हालांकि, करेला का कड़वापन ही हमारी सेहत के लिए सबसे फायदेमंद माना जाता है।
Image Source : Freepik करेला में कई ऐसे तत्व होते हैं जो डायबिटीज समेत कई अन्य बीमारियों और शरीर को स्वस्थ रखने में फायदेमंद होते हैं।
Image Source : Freepik Next : दिल्ली में सबसे छोटा कार्यकाल किस मुख्यमंत्री का रहा है?