आपने जितनी भी नदियों को देखा होगा सब मुड़ती हुई आगे बढ़ती हैं
Image Source : pexels.com कोई भी नदी सीधी नहीं बहती, इसके पीछे कुछ तो कारण होगा
Image Source : pexels.com दरअसल, नदियों के मुड़ने के पीछे भी एक प्राकृतिक वजह है
Image Source : pexels.com नदियां उसी दिशा में बहती हैं जिधर ढलान होती है
Image Source : pexels.com ढलान होने की वजह से नदियों के पानी में गति आ जाती है
Image Source : pexels.com अधिक तेज बहाव की वजह से पानी नरम मिट्टी को काट कर उसी तरफ मुड़ जाता है
Image Source : pexels.com हर जगह पर अलग-अलग तरह की मिट्टी पाई जाती है
Image Source : pexels.com ऐसे में नदियां भी अपना रास्ता मिट्टी के अनुसार बदल लेती हैं
Image Source : pexels.com Next : दुनियाभर के देशों में कितने फीसदी लोग जाते हैं जिम? भारत का आंकड़ा हैरान कर देगा