क्यों 'लवर्स टी प्वाइंट' बन गई 'वकील साब चाय' की दुकान?

क्यों 'लवर्स टी प्वाइंट' बन गई 'वकील साब चाय' की दुकान?

Image Source : file

22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है। उससे पहले नेमप्लेट का विवाद बढ़ता जा रहा है।

Image Source : file

यूपी की योगी सरकार के आदेश से सियासत चरम पर है।

Image Source : file

योगी सरकार ने आदेश दिया है कि कांवड़ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाली दुकानों में नेमप्लेट आवश्यक है।

Image Source : file

इस आदेश के बाद अब सभी दुकानों के नाम बदले नजर आ रहे हैं।

Image Source : file

फल वाली दुकान का नाम भी आरिफ फल हो गया है।

Image Source : file

फलों, भोजनालय सहित चाय की दुकानों के नाम भी बदल गए हैं।

Image Source : file

मेन कावड़ मार्ग पर दिल्ली फैमिली ढाबा का नाम अब रिजवान फैमिली ढाबा कर दिया गया है।

Image Source : file

इंडिया स्वीट्स और नमकीन की दुकान अब सरताज खान की दुकान कहलाएगी।

Image Source : file

योगी सरकार के इस फैसले की धमक अब बजट सत्र के दौरान संसद में भी सुनाई देने वाली है।

Image Source : file

Next : समुद्र या रेगिस्तान नहीं, नदी की रेत से ही क्यों बनता है घर?