शराब की दुकानों के लिए 'ठेका' शब्द का आमतौर पर इस्तेमाल किया जाता है।
Image Source : Facebookआखिर क्या वजह है कि शराब के दुकानों पर 'ठेका' लिखा होता है।
Image Source : Facebookदरअसल इसके पीछे सरकार का हाथ होता है। सरकारी नियमों के कारण शराब की दुकानों पर ठेका लिखा होता है।
Image Source : Facebookसरकार द्वारा प्राप्त ठेके की वैधता दर्शाने के लिए ठेके के बोर्ड पर ठेका लिखा होता है।
Image Source : Facebookदरअसल ठेका एक लाइसेंस नंबर होता है, जिसपर शराब की दुकान का आवंटन किया जाता है।
Image Source : Facebookइसी कारण ठेका शब्द का इस्तेमाल शराब की दुकान के लिए किया जाने लगा और यह शब्द चर्चित हो गया।
Image Source : FacebookNext : अयोध्या दीपोत्सव ने कितनी बार तोड़े अपने खुद के रिकॉर्ड?