ट्रेन के सबसे आखिरी डिब्बे के पीछे X लिखा हुआ आपने भी कभी न कभी तो देखा ही होगा।
Image Source : Facebook जब भी आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो ट्रेन संख्या, ट्रेन संबंधित काम की जानकारियां आप हासिल करते हैं।
Image Source : Facebook लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन के आखिरी डिब्बे के पीछे क्रॉस क्यों बना होता है।
Image Source : Facebook इस सवाल का जवाब खुद रेलवे मंत्रालय द्वारा दिया जा चुका है।
Image Source : Facebook रेलवे मंत्रालय की मानें तो क्रॉस का निशान यह बताता है कि जिस डिब्बे पर क्रॉस है वह ट्रेन का आखिरी डिब्बा है।
Image Source : Facebook आखिरी डिब्बे पर यह निशान इसलिए होता है ताकि गार्ड को पता चल जाए कि ट्रेन के सारे डिब्बे जा चुके हैं और कोई डिब्बा पीछे नहीं छूटा है।
Image Source : Facebook Next : झारखंड का पुराना नाम क्या है?