घर बनाने के लिए रेत बेहद जरूरी होती है
Image Source : PTI घर बनाने के लिए रेत नदी से निकाली जाती है
Image Source : PTI नदी से निकलने वाली रेत काफी महंगी होती है
Image Source : PTI हालांकि, कभी भी किसी निर्माण कार्य में रेगिस्तान की रेत का उपयोग नहीं होता है
Image Source : PTI रेगिस्तान की रेत बहुत बारीक और गोल होती है, इससे घर कमजोर हो सकता है
Image Source : PTI समुद्री रेत में नमक होता है, जो स्टील और प्लास्टर के लिए खतरनाक होता है
Image Source : PTI समुद्री रेत लंबे समय में इमारत को कमजोर करती है, सरिए में जंग जल्दी लगता है
Image Source : PTI नदी की रेत खुरदुरी होती है, इससे वह सीमेंट के साथ मिलकर मजबूती प्रदान करती है
Image Source : PTI रेगिस्तान और समुद्र की रेत गोल-चिकनी और महीन होती है, इसलिए वह सीमेंट से चिपकती नहीं
Image Source : PTI Next : भारत के महान राजपूत योद्धा और शासक, जिन्होंने सम्मान से नहीं किया समझौता