भारत में ड्राइविंग सीट दाईं तरफ तो अमेरिका समेत कई देशों में बाईं तरफ होती है।
Image Source : freepik गाड़ियों में स्टेयरिंग लेफ्ट हो या राइट यह संबंधित देश में रोड पर चलने के नियम पर निर्भर करता है।
Image Source : freepik भारत और ब्रिटेन में सड़क के बाईं ओर चला जाता है। इसलिए यहां पर ड्राइविंग सीट दाईं ओर होता है।
Image Source : freepik अमेरिका समेत जिन देशों में रोड पर दाईं ओर चलने का प्रचलन है वहां स्टेयरिंग बाईं ओर लगाया जाता है।
Image Source : freepik भारत लंबे समय तक अंग्रेजों का गुलाम रहा। इसलिए ब्रिटेन के नियम भारत में भी लागू हुए।
Image Source : freepik जब भारत में गाड़ियां आईं तो ब्रिटेन की तरह स्टेयरिंग दाईं ओर लगाए गए।
Image Source : freepik 1969 में हुई रिसर्च के अनुसार, बाईं ओर चलने वाले ट्रैफिक से दाईं ओर चलने वाले ट्रैफिक के मुकाबले कम हादसे होते हैं।
Image Source : freepik अग्रेज देश से चले गए लेकिन ट्रैफिक नियम अभी भी वही लागू है जो अंग्रेजों के जमाने में लागू था।
Image Source : freepik Next : अंग्रेज अधिकारी के नाम पर पड़ा UP की इस लोकसभा सीट का नाम