भारत के विभिन्न राज्यों में मंगलवार को सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।
Image Source : Fileइस भूकंप का केंद्र नेपाल के उत्तर-पूर्व में तिब्बत के करीब स्थित लोबुचे नाम की जगह पर था।
Image Source : PEXELSमंगलवार को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई है।
Image Source : PEXELSपर क्या आपने कभी सोचा है कि धरती पर भूकंप आते क्यों हैं?
Image Source : PEXELSदरअसल, हमारी धरती के भीतर कुल 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं।
Image Source : FREEPIKये सातों टेक्टोनिक प्लेट्स लगातार अपने स्थान पर घूमते रहती हैं।
Image Source : Freepikये प्लेट्स कई बार फॉल्ट लाइन पर टकराती हैं, जिससे घर्षण पैदा होता है।
Image Source : Freepikइस घर्षण से निकली ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता तलाशती हैं।
Image Source : Freepikइसी कारण धरती पर भूकंप की घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं।
Image Source : PEXELSNext : भारत के किस राज्य में रहते हैं सबसे ज्यादा मुस्लिम? चौंकाएंगे नाम