15 अगस्त को जहां देशभक्ति गानों से पूरा देश गूंज रहा होता है, तो वहीं आसमान में रंग-बिरंगी पतंगे भी उड़ती नजर आती हैं।
Image Source : social media पतंग उड़ाना स्वतंत्रता दिवस के जश्न की एक पुरानी परंपरा है, जिसे हर साल मनाया जाता है।
Image Source : social media स्वतंत्रता दिवस पर पतंग उड़ाने का अपना ऐतिहासिक महत्व है।
Image Source : social media साल 1927 में देशभर में साइमन कमीशन का विरोध किया जा रहा था और इस दौरान स्वतंत्रता सैनानियों ने "साइमन वापस जाओ" जैसे नारे लगाए थे।
Image Source : social media पूरे देश में यह नारा इतना लोकप्रिय हुआ कि लोग पतंगों पर इस नारे को लिखकर उन्हें आसमान में उड़ाने लगे।
Image Source : social media पतंग पर नारे लिखकर उड़ाना स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति और औपनिवेशिक सत्ता का विरोध करने का एक तरीका बन गईं। तब से स्वतंत्रता दिवस पर पतंग उड़ाना भारत का एक अभिन्न अंग बन गया।
Image Source : social media Next : 1947 में विभाजन की विभीषका झेलने वाले एक परिवार की तस्वीरें