मगरमच्छ का नाम सुनते ही दिमाग में एक ऐसी छवि बनती है, जो अपने शिकार को पानी में खींचकर अपना भोजन बनाता है
Image Source : pixabay लेकिन हैरानी की बात ये है कि मगरमच्छ अपने शिकार को दांतों से चबा नहीं पाते, बल्कि उन्हें शिकार को निगलना पड़ता है
Image Source : pixabay दरअसल मगरमच्छ के दांतों की संरचना ऐसी होती है कि वह शिकार को कसकर पकड़ सकते हैं लेकिन चबा नहीं सकते
Image Source : pixabay ऐसे में मगरमच्छ अपने शिकार को अपने मजबूत जबड़े से दबाकर तोड़ते हैं और फिर निगल जाते हैं
Image Source : pixabay मगरमच्छ के पेट से ज्यादा मात्रा में गैस्ट्रिक एसिड निकलता है, जिससे उनका खाना आसानी से पच जाता है
Image Source : pixabay जानकार मानते हैं कि मगरमच्छ अपने खाने को 10 से 15 दिनों में पचा पाता है, इसलिए वह एक बार शिकार करने के बाद कुछ समय के लिए शांत रहता है
Image Source : pixabay Next : अटलजी को खाने से था बेहद लगाव, भांग पीने के थे शौक़ीन