हिंसा और सियासी उठापटक को लेकर पूरी दुनिया में बांग्लादेश चर्चा में है।
Image Source : PTI लेकिन क्या आपको पता है कि बांग्लादेश का राष्ट्रगान और राष्ट्रीय झंडा को किसने बनाया था?
Image Source : pixabay.com दरअसल, बांग्लादेश के नेशनल फ्लैग को बांग्लादेशी शिब नारायण दास ने बनाया था, जो हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते थे। वे प्रसिद्ध डिजाइनर और वेक्सिलोग्राफर थे।
Image Source : pixabay.com सीआईए वर्ल्ड फैक्टबुक के मुताबिक, झंडे का हरा रंग एग्रीकल्चर को दिखाता है, जबकि लाल गोला स्वतंत्रता संग्राम में बांग्लादेशियों द्वारा बहाए गए खून का प्रतीक है।
Image Source : pixabay.com बांग्लादेश का राष्ट्रीय गान आमार सोनार बांग्ला गुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने लिखा है, जो बांग्ला भाषा में है।
Image Source : pixabay.com रवींद्रनाथ टैगोर ने इसे बंग भंग के समय 1906 में लिखा था। गुरुदेव का ये गीत बंगाल के एकीकरण का माहौल बनाए रखने के लिए लिखा था।
Image Source : PTI 1972 में उनके इस गीत को बांग्लादेश के राष्ट्रीय गान के रूप में मान्यता दी गई थी।
Image Source : pixabay.com Next : भारत की सबसे बड़ी 'तिहाड़ जेल' में कितने कैदी हैं बंद?